Upcanesociety: BIS PM-JAY login | Ayushman card download 2024

BIS PM-JAY login | Ayushman card download 2024

PMJAY 2024| प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्या है ?

इस योजना के अंतर्गत, अगर आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट में सम्मिलित है तो आप चिकित्सा उपचार के लिए किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं ।

ऐसे में ये योजना देश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए बहुत ही लाभप्रद है । इस योजना के अंतर्गत देश के 10 करोड़ परिवारों को सम्मिलित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को ही "आयुष्मान भारत योजना" के नाम से जाना जाता है । इस योजना का संचालन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किया जाता है ।

BIS PMJAY login (direct link) 



BIS, PM-JAY ka full form kya hai ? 
BIS - beneficiary identification system ( लाभार्थी पहचान प्रणाली)

PM -JAY: Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana ( प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) 

BIS PMJAY official portal link ? 

PMJAY से सम्बन्धित कई सरकारी पोर्टल उपलब्ध हैं जिन पर आपको योजना से जुड़ी सूचना एवं जानकारी मिलती है । इन्ही में से एक है bis pmjay portal  । 

यदि आपको आयुष्मान कार्ड से संबंधित कोई काम है या फिर आप अन्य जानकारी चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें । कई बार यूजर्स को ऑफिशियल लिंक न पता होने के कारण उन्हें अपनी समस्या का समाधान पाने में थोड़ी दिक्कत आती है । Bis pmjay portal की वेबसाइट है - 

bis.pmjay.gov.in/

Bis pmjay Login? लॉगिन की प्रक्रिया step by step 

इस पोर्टल पर लॉगिन करना बहुत ही आसान है बस इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा - 
सबसे पहले आपको ऑफिशियल पोर्टल (bis.pmjay.gov.in) पर विजिट करना है । जहां आपको login page कुछ इस तरह का मिलता है । 

Pmjay login

यहां आपको अपना मोबाइल न• और captcha code भरना है । और अब validate बटन पर क्लिक करना है । 
अब आपके नम्बर पर एक OTP (one time password) भेजा जाता है जिसे आपको वेरीफाई करना है । इस तरह आप bis pmjay portal पर login कर सकते हैं ।

Download Ayushman card | आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें ? 

BIS PMJAY portal पर Ayushman card download करने का विकल्प है ।जिसके थ्रू आप बहुत ही आसानी से आयुष्मान कार्ड पीडीएफ (PDF) में डाउनलोड और प्रिंट कर पाएंगे । इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को पढ़ें - 

आपको ऑफिशियल पोर्टल (bis.pmjay.gov.in) पर विजिट करना है । 
अब आपको upper right corner पर दिए गए three bar बटन पर क्लिक करना होगा । 
यहां आपको कई महत्वपूर्ण सेवाओं की लिंक मिलती है । इनमें से "Download Ayushman Card" पर क्लिक करें । क्लिक करते ही आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा - 
 

यहां आपको स्कीम, state (राज्य) , आधार नम्बर भरना है । इसके बाद generate otp बटन पर क्लिक करें । 

अब आपको अपने मोबाइल नम्बर पर OTP प्राप्त होगा । Otp वेरीफाई करने के बाद आप अपने आयुष्मान कार्ड की डिटेल्स चेक कर पाएंगे साथ ही आप इसे download/print भी कर सकते हैं ।

आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित है अथवा नहीं, कैसे पता करें ? 

इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है । Bis pmjay पोर्टल पर अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन कर पता करें कर सकते हैं कि आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित है या नहीं | साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है |

Pmjay application | योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया 

इसके लिए किसी भी तरह के आवेदन की आवश्कता नही है । योजना का लाभ लेने के लिए आप PMJAY List 2024 check कर सकते हैं । यदि आपका परिवार इस सूची में सम्मिलित है तो आप चिकित्सा उपचार के लिए किसी भी सूचिबद्ध अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं ।

इस पोस्ट के बारे में अपने बिचार हमें कमेंट में बताएं ।

People also search for (PMJAY related queries) 

bis 2.0 pmjay
bis.pmjay.gov.in registration
bis 2.0
bis 2.0 login
bis.pmjay.gov.in download

Satta Matka Tips & Lucky Number Today? संभावित 20 संख्याएं उपलब्ध हैं

सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि मैं कोई सट्टा मटका एक्सपर्ट नहीं हूं, बल्कि मैं एक ब्लॉगर हूं, मेरा काम विभिन्न विषयों पर पोस्ट को रैंक कराना ...