Upcanesociety: E ganna app 2024 latest version download! ई गन्ना केन यूपी पर्ची कैलेंडर

E ganna app 2024 latest version download! ई गन्ना केन यूपी पर्ची कैलेंडर

यदि आप e ganna app के माध्यम से गन्ना सट्टा चेक करते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए ही है । यदि आपके फोन में इंस्टॉल किया हुआ e ganna ऐप पिछले साल वाला ही है तो अब इसपर आप सट्टा डाटा नही चेक कर पाएंगे । पुराने वाले e ganna app में किसानों का डाटा show नही हो रहा है । ऐसे में आपको नया वाला e ganna app download कर लेना है जो की play store पर उपलब्ध है ।  

E ganna app download (latest version) - official app 


जैसा की आप इस पोस्ट का टाइटल पढ़कर ही समझ गए होंगे कि आज का लेख किस विषय पर है ? दरअसल , आज हम आपको e ganna app के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं तो जुड़े रहें पोस्ट के अंत तक ...

E ganna app क्या है ? Official e-ganna app download 

E ganna app : उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण एप्लीकेशन है । इसकी सहायता से गन्ना किसानों को अपना सट्टा डाटा चेक करने में मदद मिलती है । कोई भी किसान बिना गन्ना सोसायटी जाए अब अपना डाटा ऑनलाइन चेक कर सकता है । गन्ना विभाग द्वारा किसानों और विभाग के मध्य पारदर्शिता स्थापित करने हेतु ये व्यवस्था की गई है । इस ऐप के काफी लाभ हैं जिनका जिक्र आगे पोस्ट में किया गया है । 

Official E-Ganna app कैसे डाउनलोड करें ? 

ये बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है । आधिकारिक app वह एप्लीकेशन है जो गन्ना विभाग द्वारा जारी किया गया है । 

आजकल ऐसे बहुत सारे app internet पर फैले हुए हैं जिनका नाम आधिकारिक e ganna app से मिलता जुलता है लेकिन वास्तव में वे app आपके किसी काम के नही है । ऐसे में जो भी व्यक्ति इस तरह के fake ऐप को download कर लेता है उसे अपना सट्टा डाटा देखने में problem होती है और विश्वसनीय जानकारी प्राप्त नहीं होती ।

E ganna (official) application download

Note - ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक कर आप official e ganna app download कर पाएंगे । 

इसके लिए अपने फोन में play store open करें। जब आप  'e ganna' टाइप करके सर्च करते हैं तो इस तरह के परिणाम मिलेंगे - 

E ganna parchi calendar
E ganna 2024

अब आपको screenshot के अनुसार चिन्हित किए गए app को डाउनलोड करना है । जो है - eGANNA CANE UP 

यहां आपको e ganna ऐप इंस्टॉल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना है

E गन्ना app के icon (image ) का ध्यान रखें । (जैसा की screenshot में दिखाया गया है) 

इसके अलावा सभी app के नाम के नीचे उन्हें उपलब्ध कराने वाले एजेंसी का नाम दिया होता है । यहां Official app के नीचे "UP cooperative cane unions federation limited" लिखा है । 

इस ऐप के अलावा भी आपको results में बहुत से ganna parchi दिखाने वाले app मिलते हैं वो सभी अन्य एजेंसियों/डेवलपर द्वारा अपलोड किए गए हैं । ऐसे में आपको ध्यान देना है कि उ• प्र• गन्ना विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए एप्लीकेशन को ही डाउनलोड करें ।

Note - caneup.in website पर दी गई लिंक पर क्लिक कर भी आप ई गन्ना ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन ये ऐप पुराना वाला है जिसपर इस बार किसानों का डाटा show नही हो रहा है ।

इस पोस्ट के बारे में अपने विचार हमें कमेंट में जरूर बताएं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Satta Matka Tips & Lucky Number Today? संभावित 20 संख्याएं उपलब्ध हैं

सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि मैं कोई सट्टा मटका एक्सपर्ट नहीं हूं, बल्कि मैं एक ब्लॉगर हूं, मेरा काम विभिन्न विषयों पर पोस्ट को रैंक कराना ...