Epos Bihar पोर्टल को बिहार राज्य की सरकार द्वारा राज्य के राशन कार्ड धारको के लिए विकसित किया गया है । ये पोर्टल बिहार के "food and consumer protection department" के अंतर्गत कार्यरत है । इस पोर्टल पर बिहार राशन कार्ड से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की जा सकती है । लेकिन ये पोर्टल fps dealers के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है । नागरिक राशन कार्ड सम्बंधी जानकारी epds.bihar.gov.in के माध्यम से ले सकते हैं ।
Epos Bihar official website - नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर आप ऑफिशियल साइट पर विजिट कर सकते है
epos.bihar.gov.in (official link)
Epos bihar portal पर नागरिको के लिए काफी सारी ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध हैं । इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी fps dealer अथवा नागरिक 'stock register, fps status, fps details, stock details, sales register, ration card details' इत्यादि जानकारी चेक कर सकता है । तो यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं तो ये पोस्ट आपके लिए ही है । आज हम इस पोस्ट में आपको Epos.bihar.gov.in पोर्टल के बारे में जानकारी देंगे , तो जुड़े रहें पोस्ट के अंत तक ...
Epos Bihar 2024- Epos.bihar.gov.in
ये पोर्टल बिहार के फूड एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के अंतर्गत कार्यरत है । इस पोर्टल पर आपको इस विभाग से जुड़ी समस्त सुविधाएं/सूचनाएं ऑनलाइन देखने को मिलती हैं । इस पोर्टल के माध्यम से आप कई जरूरी काम कर सकते हैं । यदि देखा जाए तो epos bihar portal , bihar के एफपीएस (फेयर प्राइस शॉप) डीलर्स के लिए बहुत ही उपयोगी है । इस पोर्टल के द्वारा कोई FPS status, (RC) ration card details, PMGKAY beneficiaries list, sales register, stock details चेक कर सकता है ।
Epos Bihar gov in login ? Epos बिहार पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें ?
Epos Bihar portal पर लॉगिन करना काफी आसान है । आइए, लॉगिन की प्रक्रिया को नीचे दिए गए चरणबद्ध तरीके से समझते हैं -
- सबसे पहले आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट epos.bihar.gov.in पर विजिट करना है ।
- आपको वेबसाइट का इंटरफेस इस तरह का देखने को मिलता है । Note - click on image for clearer view
- यहां आपको ऊपर black horizontal box में कई महत्वपूर्ण लिंक दिए गए हैं । यहां पर दिए गए login विकल्प पर क्लिक करें ।
- क्लिक करने के पश्चात एक अन्य पेज (login page) ओपन होगा जिसमे आपको अपना username, password भरना होगा । अब दिए गए login button पर क्लिक कर आप सफलतापूर्वक login हो जायेंगे ।
PMGKAY Details कैसे देखे? प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना बिहार
Epos bihar पर आपको PMGKAY details देखने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाना होगा –
- सबसे पहले आपको खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर epos bihar gov in जाना है।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
- होम पेज पर बाईं ओर आपको रिपोर्ट वाले सेक्शन में PMGKAY का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने जिला अनुसार PMGKAY details आ जाती हैं । यदि आप चाहें तो किसी भी महीने, साल को अपने अनुसार चुन सकते हैं ।
- यहां अपने जिले को चुने ।
- अब पेज पर नीचे जाएं , यहां आपको अपने block [MO] पर क्लिक करना है ।
- अब आपको फिर पेज पर नीचे आना है । यहां आपको आपके ब्लॉक के सभी FPS की लिस्ट मिल जायेगी । साथ ही इनमे PMGKAY scheme के अंतर्गत AAY, PHH cards की संख्या एवं राशन की मात्रा दी गई है ।
Epos Bihar पर sales, FPS से जुड़ी सर्विसेज !
होम पेज पर आपको ऊपर black horizontal box में कई महत्वपूर्ण लिंक दिए रहते हैं । यहां पर आपको काफी सेवाएं उपलब्ध मिल जाती हैं ।
FPS related services - जब आप FPS option पर क्लिक करते हैं तो कई महत्वपूर्ण ऑनलाइन सर्विसेज मिलती हैं जैसे -
FPS details
Stock details
Sales register
Date wise trans abstract
Device & dealer details
Transaction status
आपको किसी भी जानकारी को चेक करने के लिए सम्बंधित लिंक पर क्लिक करना है । कुछ डिटेल्स (जैसे - month, year, district, fps) भरने अथवा चुनने पर आप जानकारी चेक कर पाएंगे ।
Sales related services - जब आप 'sales' option पर क्लिक करते हैं तो कई महत्वपूर्ण ऑनलाइन सर्विसेज मिलती हैं जैसे -
Sales register
Stock abstract
NFSA sale abstract
Scheme wise sales
Scheme wise Availed cards/qty
ऊपर किसी भी जानकारी को चेक करने के लिए सम्बंधित लिंक पर क्लिक करना है । कुछ डिटेल्स (जैसे - month, year, district, fps) भरने अथवा चुनने पर आप जानकारी चेक कर पाएंगे ।
इस पोस्ट के बारे में अपनी राय हमें कमेंट में बताएं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें