Upcanesociety: UP Scholarship Online Form 2024 में NPCI Problem ऐसे Solve करें?

UP Scholarship Online Form 2024 में NPCI Problem ऐसे Solve करें?

यदि आप up scholarship 2023-24 के लिए आवेदन कर रहे हैं तो इसमें आपने NPCI problem के बारे में जरूर सुना होगा। दरअसल इस सत्र से बिना एनपीसीआई वेरिफिकेशन हुए आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नही होगी। बहुत से छात्र छात्राओं एवम आवेदन कर्ताओं को इस problem का solution समझ में नहीं आ रहा उन्हें लगता है कि कुछ दिनों में ये खुद ब खुद verify हो जाएगा और इसके बाद वे आगे का फॉर्म भर पाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं है । ये तब तक verify नही होगा जब तक आप Bank जाकर अपने खाते की aadhaar seeding नही करवाते। 
 

(UIDAI Official website)


कैसे होगी NPCI verification प्रोब्लम solve, [bank account aadhaar seeding]

देखिए इसमें आपको घबराने की कोई बात नही है। इसके लिए आपको अपने bank branch में जाना होगा और बैंक कर्मचारी से खाते की आधार सीडिंग (NPCI ) के लिए बोलना है। डॉक्यूमेंट के तौर पर इसके लिए आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी ले जाना होगा, इसी पर आपको अपना खाता संख्या, माता, पिता का नाम, मोबाइल नम्बर भी लिख देना है ( इसके बारे में पहले बैंक से जानकारी प्राप्त करें) इसके बाद आधार की ये कॉपी बैंकिंग अधिकारी को देनी है । अब बैंक कर्मचारी बायोमैट्रिक के माध्यम से आपकी aadaar seeding की प्रक्रिया को पूरा कर देगा। एक दिन बाद ये जानकारी ऑनलाइन अपडेट हो जायेगी। 

अब आप 2024 UP scholarship form आगे भर पाएंगे।

NPCI क्या है? किन लोगों को करवानी होगी अपने खाते की Aadhaar seeding?

National Payments Corporation of India , NPCI का विस्तृत रूप है। Which  provides a safe, secure and efficient UPI system and network.

किन लोगों को करवानी होगी bank खाते की आधार सीडिंग : जो लोग सरकार की किसी भी योजना के अंर्तगत आर्थिक लाभ ले रहे हैं जैसे कि pension, scholarship etc. उन्हें अपने बैंक अकाउंट की Aadhaar seeding करवानी होगी। इसकी प्रक्रिया काफी आसान है जो की ऊपर दी गई है।

Aadhaar Seeding हुई है अथवा नहीं, Aadhaar seeding status कैसे चेक करें? 

इसके लिए आपको UIDAI पोर्टलपर visit करना होगा जिसकी लिंक नीचे दी गई है। 


यदि आप इस लिंक के through portal पर विजिट करते हैं तो आगे आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

उपरोक्त लिंक पर क्लिक करते ही आप UIDAI official portal पर होंगे। इस पेज पर aadhaar related services दी गई हैं ।


इस पेज पर थोडा नीचे आने पर "Aadhaar Linking Status [Bank seeding status]" लिंक मिलेगी । इस पर क्लिक करें । क्लिक करते ही अगला पेज ओपन होगा । 

अब आप My Aadhaar पेज पर redirect हो जायेगे। यहां आपको कई सारी सेवाओं को देख पाएंगे। इन्ही में आपको एक लिंक मिलती है - "Bank seeding status" । इस पर क्लिक करें । 


अब अगला पेज ओपन होगा जहां आपको इस तरह का इंटरफेस मिलता है। 


यहां आपको सबसे पहले aadhaar number और captcha भरना है । इसके बाद "Send OTP" बटन पर क्लिक करना है। आपको आपको aadhaar linked mobile number पर एक otp प्राप्त होगी। अब इस otp को भरें । इसके बाद login बटन पर क्लिक करें। 

इस प्रकार आप my aadhaar पर successfully login हो जायेगे। एक बार फिर bank seeding status link पर क्लिक कर आप जान पाएंगे कि अपना bank खाता Aadhaar linked है अथवा नहीं। 

अब यदि आपका Bank account aadhaar link है तो NPCI सर्वर से आपका डाटा सफलता पूर्वक fetch कर लिया जायेगा । लेकिन यदि आपका खाताaadhaar linked नही है तो आपको आधार सीडिंग कराना होगा otherwise आप scholarship/pension का लाभ नहीं ले सकेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Lucky satta king kya hai? | लकी सट्टा की जानकारी

Lucky satta king 2025 , हकीकत में भारत का सट्टा बाजार, बल्कि अन्य देशों के सट्टा बाजार आज तकनीकी के समय में जोरों से फलफूल रहे हैं। इन सभी ब...