Upcanesociety: UPcane 2024: ग्राम कोड और किसान कोड नही पता, ऐसे देखें गन्ना पर्ची ब कलेंडर

UPcane 2024: ग्राम कोड और किसान कोड नही पता, ऐसे देखें गन्ना पर्ची ब कलेंडर

Cane up.in | caneupin | Cane यूपी | upcane gov in | caneup | www caneup.in | Enquiry.caneup.in | canup in | cane up in 


गन्ना भारत की महत्वपूर्ण वाणिज्यिक फसलों में से एक है जो की नकदी फसलों में महत्वपूर्ण स्थान रखता है । आजकल गन्ने के कई सारे प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं लेकिन यह चीनी का मुख्य स्रोत है । आज की खबर उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए है । जैसा कि अब up में गन्ना सट्टा प्रदर्शन का काम ऑनलाइन होने लगा है । 


ऐसे में सभी किसान भाई अपना सट्टा मोबाइल से घर बैठे देख सकते हैं । बे सट्टा सम्बन्धी जानकारी जैसे : ganna purchi, ganna calendar, survey data जैसी तमाम चीजें ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही देख पाएंगे । 

Upcane parchi caledar 2023-24, कैसे देख सकते हैं?

इसके लिए प्रदेश के गन्ना विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किए हैं। जो हैं; 

Caneup.in (Website): इसके लिए आप गूगल में वेबसाइट को ओपन कर कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपना डाटा चेक कर सकते हैं। Caneup.इन login 2024

Caneup-in website के फायदे: e ganna app का सर्वर कई बार डाउन रहता है जिससे आपको जानकारी चेक करने में समय लग सकता है जबकि वेबसाइट का सर्वर डाउन नही रहता जिस कारण आप caneup.in 2023 पर आप कभी भी डाटा चेक कर पाएंगे । 

वेबसाइट पर कितने भी किसानों का data चेक किया जा सकता है । जबकि e ganna app में एक सीमित संख्या में किसानों को रजिस्टर रख सकते हैं ।  

E-Ganna Cane up (application): ये एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन (App) है जो कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध है । इसे अपने फोन में इंस्टॉल किया जा सकता है ।  

E ganna caneup app के फायदे : ये काफी कम साइज की एप्लीकेशन है जो की किसी भी एंड्रॉयड फोन में बहुत आसानी से उपयोग की जा सकती है । 

एक बार किसान register कर देने पर आपको उसकी सट्टा डिटेल्स देखने के लिए बार बार entries [district, factory, farmer code, village code] fill नही करनी पड़ती । 

Village code farmer code नही पता , नाम से करें सट्टा प्रदर्शन? 

यदि किसी भी किसान भाई को अपना ग्राम कोड, कृषक कोड नही पता तो वे अपना सट्टा नाम से भी चेक कर पाएंगे । इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को पढ़ें - 

Eganna app 2024 के माध्यम से सट्टा प्रदर्शन !

Eganna पर आप रजिस्टर किए हुए किसान का डाटा देख सकते हैं । किसी भी किसान का डाटा देखने के लिए पहले आपको उसे ऐप पर रजिस्टर करना होगा ।

इसके लिए "Register farmer" ऑप्शन पर क्लिक करें । 

E ganna UP
E-Ganna 2024

अब आपको सबसे पहले district सेलेक्ट करना है ।

इसके बाद "factory" चुनिए।

अब यदि आपको Village code & farmer code नही पता तो "search by name" बटन पर क्लिक करें । 

E ganna app 2024
E Ganna Caneup 2024

अब सूची से क्रमश: अपना: village चुने इसके बाद किसान चुने & farmer चुने। अब किसान e ganna app पर सफलतापूर्वक register हो चुका है और अब आप किसान का ganna satta data check कर पाएंगे । 

ग्राम कोड एवं कृषक कोडकैसे जाने ?
यदि किसी किसान भाई को Village code & farmer code जानना है तो ऊपर दिए गए ऑप्शन को फॉलो कर सकते हैं । जब आप लिस्ट में गांव, किसान खोजते हैं तो village, farmer list में नाम के साथ code भी दिया रहता है ।

Caneup.in website पर सट्टा प्रदर्शन ? नाम से खोजें गन्ना सट्टा 

Ganna website "caneup.in 2024" पर आप बहुत ही आसानी से सट्टा डाटा चेक कर सकते हैं । इसके लिए आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें - 

सबसे पहले ऑफिशियल गन्ना पोर्टल पर विजिट करें । 
Caneup.in 2024 | केन यूपी | Cane UP

पहले पेज पर ही 'आंकड़े देखे' बटन दिया है। इसपर  क्लिक करना है इसके बाद एक अन्य पेज पर redirect हो जाते हैं । enquiry.caneup.in/

यहां आपको कैप्चा भरकर view बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद अगला पेज खुल जायेगा ।

Cane up in, caneup , cane up, cane up.in
Cane UP 

यहां आपको अपने सट्टा से जुड़ी कुछ रिक्तियां भरनी होंगी जैसे - UGC य फिर District ,factory ,Village code ,grower code । 

यदि आप नाम के अनुसार सट्टा को खोजना करना चाहते हैं । तो search by code पर न करें । 

इसके बाद आपको Village पर क्लिक करके गांवो की सूची में से गांव चुनना है । इसके बाद grower पर क्लिक करके किसान को खोजकर उसपर क्लिक करना है । 

अब आपके सामने आपका गन्ना सट्टा खुल जायेगा । यहां आप village code , farmer code पता कर सकते हैं । साथ ही survey data, supply ticket, अतरिक्त गन्ना कैलेंडर, गन्ना कैलेंडर चेक कर सकते हैं ।

यूपी के जिले एवं उनमें चीनी मिलों की सूची !

अलीगढ़ - साठा 

अम्बेडकर नगर -अकबरपुर चीनी मिल 

अमेठी - 

अमरोहा (जे पी नगर) - चंदनपुर, धनौरा, गजरौला

अयोध्या - मोतीनगर 'KM sugar', रौजागांव 

आजमगढ़ - सठियांव

बागपत - बागपत, मलकपुर , रमाला चीनी मिल 

बहराइच - चिलवारिया, झरवाल रोड, परसेंडी (parle), नानपारा चीनी मिल 

बलिया - 

बलरामपुर - तुलसीपुर, उतरौला, बलरामपुर चीनी मिल 

बाराबंकी - हैदर गढ़

बरेली - बहेड़ी चीनी मिल , फरीदपुर, मीरगंज, नवाबगंज, सेमीखेड़ा 
 
बस्ती - मुंडरवा, रुदौली , गदौरा (Gadaura) 

भदोही - 

बिजनौर - अफजलगढ़ , बरकतपुर, बिजनौर, बिलाई, बुंदकी, चांदपुर, धामपुर , लक्सर, लिब्बरहेडी, Seohara, स्नेह रोड (नजीबाबाद) 

Budaun (बदायूं) - बिसौली , बदायूं चीनी मिल

बुलंदशहर - अनूप शहर, औरंगाबाद (अनामिका), बुलंदशहर, साबित गढ़ (Sabit garh), 

 चंदौली (Chandauli) - 

दियोरिया - प्रतापपुर

एटा - 

फर्रुखाबाद - कायमगंज 

फतेहपुर - 

गौतम बुद्ध नगर - 

गाजीपुर - 

गाजियाबाद - मोदीनगर चीनी मिल,

गोंडा - बभनान चीनी मिल , कुंदरकी , मैंजापुर, मनकापुर चीनी मिल

गोरखपुर - पिपराइच चीनी मिल

हापुड़ - बृजनाथपुर, सिंभावली 

हरदोई - हरिआवन, लोनी, रूपापुर गन्ना फैक्ट्री

हाथरस -

जौनपुर - 

कानपुर - 

कासगंज - नियोली

कौशांबी - 

कुशीनगर - कैप्टन गंज, हाटा, खड़ा (khadda), रामकोला चीनी मिल, saorahi 

लखीमपुर - Aira , अजबापुर , बेलरायां, गोला चीनी मिल , गुलरिया चीनी फैक्ट्री, खांबर खेड़ा, कुंभी, पलिया कलां, संपूर्णानगर

लखनऊ - 

महाराजगंज - सिसवा बाजार 

मथुरा -

मऊ - घोसी 

मेरठ - दौराला, किनौनी शुगर मिल, मवाना शुगर मिल, मोहिउद्दीनपुर , नगलामल , सकौती टांडा

मिर्जापुर - 

मुरादाबाद - अगवानपुर, बेलवाडा, बिलारी, रानी नांगल

मुजफ्फरनगर - बुढ़ाना, खाई खेड़ी, खतौली , मंसूर पुर, मोरना, रोहन कलां, टिकौला, टिटावी 

पीलीभीत - बरखेड़ा, पूरनपुर, पीलीभीत शुगर फैक्ट्री, बीसलपुर  

प्रतापगढ़ - 

प्रयागराज - 

राय बरेली - 

रामपुर - मिलक नारायण पुर, शाहबाद (राणा), बिलासपुर चीनी मिल 

सहारनपुर - सरसावा, ननौता, गगनौली, शेरमऊ, देवबंद, गगलहेड़ी (दया) 

संभल - असमौली, राजपुरा, Mazhawali (venus)

संत कबीर नगर - 

शाहजहांपुर - तिलहर, रोसा, निगोही, पोवायां, मकसूदापुर चीनी मिल

शामली - उन, थानाभवन, शामली

श्रावस्ती - 

सिद्धार्थनगर - 

सीतापुर - हरगांव, Biswan, महमूदाबाद, जवाहरपुर, रामगढ़ गन्ना फैक्ट्री

सुल्तानपुर - सुल्तानपुर चीनी मिल 

उन्नाव - 

वाराणसी - 

उत्तर प्रदेश गन्ना पेराई सत्र 2023- 24 में SMS के माध्यम से भी भेजी जा रहीं गन्ना पर्चियां !

यूपी में SMS के जरिए भी गन्ना पर्चियों का निर्गमन किया जा रहा है । ऐसे में वे किसान जिनके पास स्मार्टफोन नही है, उन्हें भी गन्ना पर्ची जारी होने की सूचना समय पर मिल सकेगी । जिससे वे तय समयसीमा में फैक्टरी को गन्ना सप्लाई कर सकेंगे । इसके लिए आपका मोबाइल नम्बर आपके सट्टा से लिंक होना जरूरी है । 

इस पोस्ट के बारे में अपने विचार हमें कमेंट में बताएं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Kolkata fatafat result today [आज का रिजल्ट कोलकाता फटाफट + लकी नम्बर]

 Kolkata Fatafat एक बहुत ही famous online lottery लाइन है। इस लाइन के थ्रू आप हर दिन 8 बार बाजी [Bet] लगा सकते हैं। तो कोई भी यूजर जो कोलकात...