Upcanesociety: Www.bcmlcane.in 2023-24 Ganna Purchi Calendar

Www.bcmlcane.in 2023-24 Ganna Purchi Calendar

BCML2024, Bcmlcane 2024, Bcmlcane in kisaan suvidha, Bcmlcane in kisaan suvidha kendra, Bcmlcane in, www bcmlcane in up



BCML Share Price! Weekly Update

Date: 07/09/2023

BCML company BSE एवं NSE दोनो पर लिस्ट है । इस सप्ताह कंपनी के शेयर में उछाल देखने को मिला। इस तरह इस शेयर की कीमत अब ₹414, Week's Return: +6.14% [NSE] 

Price: ₹414.30 Week's Return: +5.93% [BSE] 

Bcmlcane website पर भी आप गन्ना पर्ची कैलेंडर एवं गन्ना सट्टा संबंधित समस्त जानकारी चेक कर सकते हैं। साथ ही इस पर गन्ना फैक्ट्रियों की जानकारी भी चेक किया सकती है ।BCML का पूरा नाम है - 'बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड' । 

जैसा कि आप पोस्ट का टाइटल पढ़कर समझ गए होंगे कि आज का लेख किस विषय पर है ? दरअसल आज हम आपको जानकारी देंगे एक ऐसी वेबसाइट पोर्टल के बारे में , जहां से आप ganna purchi calendar 2023-24 चेक कर सकते हैं इसके साथ ही बताएंगे पूरी प्रक्रिया के बारे में तो जुड़े रहे पोस्ट के अंत तक ...

Bcmlcane.in 2023-24 ganna purchi calendar?

यदि आप यूपी के गन्ना किसान हैं तो आपको पता होगा की प्रदेश की सभी गन्ना सोसाइटी e ganna purchi (ticket) जारी करती हैं । लेकिन ये e ganna purchi आप कैसे चेक कर सकते हैं ? Ganna parchi ही नही किसान अपने सट्टा समस्त जानकारी अब online portal के माध्यम से चेक कर सकते हैं । इस पोर्टल का नाम address है - caneup.in , इसके अलावा आप e ganna app के जरिए भी जानकारी चेक कर सकते हैं । 

इसके साथ ही कुछ गन्ना फैक्ट्री का डाटा bcmlcane.in के माध्यम से भी चेक किया जा सकता है जिनके नाम नीचे दिए गए हैं - 

Balrampur Chini Mill (बलरामपुर चीनी मिल)

Babhanan Sugar Mill (भबनान चीनी मिल)

Tulsipur Sugar Co. (तुलसीपुर चीनी मिल)

Haidergarh Sugar Mills (हैदरगढ़ चीनी मिल) 

Akbarpur Sugar Mill ( अकबरपुर चीनी मिल)

Mankapur Sugar Mill (मनकापुर चीनी मिल)

Rauzagaon Sugar Mill (रौजा गांव चीनी मिल) 

Kumbhi Sugar Mill (कुंभी चीनी मिल)

Gularia Sugar Mill (गुलरिया चीनी मिल) 

Maijapur Sugar Mill (मैजा पुर चीनी मिल)

Khalilabad Sugar Mills (खलीलाबाद चीनी मिल)

Bcmlcane.in 2024 ganna parchi calendar कैसे चेक करें ? 

इस साइट पर गन्ना सट्टा की जानकारी बहुत ही आसानी से चेक की जा सकती है । लेकिन यदि आप यह पहली बार कर रहे हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को भलीभांति पढ़ें -

Note - यह वेबसाइट (bcmlcane) आपके लिए तभी उपयोगी है जब आप इसपर लिस्ट की गई फैक्ट्रीज में से किसी भी एक के क्षेत्र में आते हैं अन्यथा अन्य फैक्ट्री के किसान गन्ना सट्टा जानकारी के लिए आप caneup.in/eganna पर विजिट करें

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें जिसका url है - www.bcmlcane.in 

यहां आपको इस तरह का इंटरफेस मिलेगा - 
 
Bcml kisan suvidha, BCML
BCML 2024

दी गई चीनी मिलों में से किसान भाई अपनी चीनी मिल को चुने ।

किसान/अधिकारी लॉगइन बटन पर क्लिक करें । इसके बाद एक बार फिर 'किसान चयन' पर क्लिक करें ।

Bcmlcane in farmer login
Bcmlcane 2024

 अब आपको इस तरह के विकल्प देखने को मिलेंगे - 

Bcmlcane.in up ganna calendar
Bcmlcane 

यहां लॉगिन के लिए दो तरीके अपनाए जा सकते हैं । 1. ग्राम कोड एवं कृषक कोड भरें और 'प्रवेश' पर क्लिक करें । 

2. यदि आपको ग्राम कोड एवं कृषक कोड नही पता तो दाईं ओर दिए दिए विकल्पों को चुने । यहां क्रमश: समिति, केंद्र, ग्राम कृषक चुने । 'प्रवेश' बटन पर क्लिक करें ।

Note - यदि आप चाहें तो बैंक खाता संख्या भर सकते हैं हालांकि इसके बिना भी आप सफलतापूर्वक login कर पाएंगे । 

अब आप login हो जायेंगे । यहां कई विकल्प दिए गए हैं जैसे की गन्ना सर्वे, गन्ना पर्ची, कैलेंडर, गन्ना भुगतान (cane payment) etc. अब आप सम्बन्धित विकल्प पर क्लिक कर उसकी जानकारी चेक कर सकते हैं ।

Note - bcmlcane.in पर आपको सट्टा डाटा देखने में यदि कोई असुविधा हो रही है तो इन सभी फैक्ट्रियों के किसान अपना डाटा enquiry.caneup.in website अथवा e ganna app के माध्यम से भी चेक कर पाएंगे । 

यूपी में किसानों को SMS के जरिए मिल रही Ganna payment एवं गन्ना पर्ची जारी होने की सूचना !

SMS ganna parchi से उन किसानों कोभी पर्ची (supply ticket) जारी होने पर समय से सूचना प्राप्त हो सकेगी जो स्मार्टफोन use नही करते । ऐसे में वे निश्चित तिथि तक फैक्ट्री को गन्ना सप्लाई कर सकेंगे । 

Sugar factories ने किसानों को इस सीजन का गन्ना भुगतान करना शुरू कर दिया है । साथ ही गन्ना के भुगतान की सूचना भी किसानों को message के माध्यम से भेजी जा रही है । 

Bcml cane helpline number? 

यदि आप  एक गन्ना किसान हैं और किसी भी तरह की सट्टा सम्बन्धी असुविधा को face कर रहे हैं तो नीचे दिए हेल्पलाइन नम्बर पर विभाग से contact कर अपनी समस्या का निराकरण फोन के माध्यम से पा सकते हैं - 

आई वी आर एस: 1800 180 5271

Bcmlcane in के बारे में किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए हमें कमेंट करे। 

Lucky satta king kya hai? | लकी सट्टा की जानकारी

Lucky satta king 2025 , हकीकत में भारत का सट्टा बाजार, बल्कि अन्य देशों के सट्टा बाजार आज तकनीकी के समय में जोरों से फलफूल रहे हैं। इन सभी ब...